Tiffin Hindi Short Stories: दो मजदूरों को आज कोई काम नहीं मिला।काफी इंतजार के बाद एक ने कहा,”चलो घर चलते हैं…वरना घर वाले ये सोचकर खुश होंगे कि मुझे काम मिल गया।” “चलते हैं भाई..साथ में जो टिफिन लाए हैं,वो खाकर चलते हैं…।” दूसरे ने टिफिन खोलते हुए कहा।

पहले वाले ने कहा,”मैं अपना खाना नहीं खाऊंगा।” “क्यों?” दूसरे ने तपाक से पूछा। उसने जवाब दिया,”आज घर में इतना ही आटा था,जितने में मेरी चार रोटियां बन सकी। घरवाली ने कहा था कि आज जो कमाकर लाओगे,उससे हम शाम का खाना खा लेंगे…काम मिला नहीं..कम से कम इस टिफिन को वापस ले जाऊंगा,तो कम से कम दोनों के हिस्से में दो-दो रोटियां तो आ जाएंगी।”  अब तो दूसरे ने भी टिफिन बंद कर लिया…क्योंकि उसके बच्चे भी भूखे थे।

(Visited 1 times, 1 visits today)

Republish our articles for free, online or in print, under a Creative Commons license.