Parampara Short Stories: बहू घर में पहली बार आई तो सास ने बहू को वही साड़ी दी जो उन्हें अपनी सास से
मिली थी। यह घर की परम्परा थी। सास अपनी बहू को साड़ी देती, जिसे वह गोदभराई के वक्त
पहनती।
बहू का जब गोदभराई का समय आया तो सास ने याद दिलाया कि बहू वही साड़ी पहनना।
बहू ने मुॅंह बिचकाकर कहा, वो साड़ी और मैं पहनूॅं ? उसे तो मैंने कभी का बर्तन वाली बाई को
दे दिया। कितनी ओल्ड फैशन और घिसी-पिटी साड़ी थी। उसे मैं पहन लेती तो मेरा दम ही घुट
जाता।
सास, इस वक़्त चुपचाप खड़े अपने बेटे और बोलती बहू के बीच खड़ी नई परम्परा से खुद को जोड़ने की असफल कोशिश कर रही थी।
(Visited 1 times, 1 visits today)
Republish this article
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NoDerivatives 4.0 International License.