Dard hindi Kahani: “दादाजी, आज हम अपने पाॅश कालोनी के बगीचे को छोड़ इतने दूर भीड़ वाले बागीचे में क्यों आ गए ?”
“बेटा, यहां की कुछ पुरानी यादें हैं, जिन्हें ताजा करने आ गए ।”
“कैसी यादें दादाजी !”
“बेटा, वो सामने का बड़ा-सा घर देख रहे हो । वो कभी अपने परिवार का हुआ करता था ।” दादाजी ने उंगुली के इशारे से पोते को बताया ।
“दादाजी, इतनी बड़ी और अच्छी जगह हमें क्यों छोड़ना पड़ी ?”
एक ठंडी सी सांस भरते हुए दादाजी बोले -“बेटा, इसका जवाब तो तुम अपने पिताजी और ताऊजी से पूछना ।” यह कहते हुए दादाजी की नम आंखों के सामने सम्पति बंटवारे को लेकर हुए विवाद के परिदृश्य उभर आए ।
(Visited 1 times, 1 visits today)
Republish this article
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NoDerivatives 4.0 International License.