Gopaneeyata Hindi Story: तेजवीर ने छुट्टी आये अपने फौज के ऑफिसर दोस्त से कहा-“यार मेरा अफसर संशोधित आश्वासनित कैरियर प्रगति योजना(एम ए सी पी) की फ़ाइल में बार-बार आपत्ति लगा फ़ाइल मेरे दफ्तर वापिस भेज देता है। उसके इरादे ही मुझे समझ नहीं आ रहे।”
“तेजवीर!उसके इरादे साफ है, फ़ाइल पर कुछ वजन चाहिए, सिविलियन अफसरों को मैं अच्छे से जानता हूँ।”-फौजी अफसर ने कहा।
“नहीं यार, मेरी फ़ाइल में शायद ज्यादा ही कमी होगी, तभी वह बार-बार वापिस भेज देता है।”
“मुझे तो उसके इरादे नेक नहीं लग रहे।”
“अबे फौजी, सारे सिविलियन खराब नहीं होते, फिर तेरी फौज में तो राशनिंग तक में धांधली होती है। ये बात अलग है कि तुम साले अंदर की खबर बाहर तक नहीं आने देते।”-तेजवीर ने बड़ी ही सहजता से जवाब दिया।
Republish this article
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NoDerivatives 4.0 International License.