ग्रीष्म कालीन छुट्टियां , घर के बगीचे मे चिंटु के साथ अड़ौस पड़ौस के हमउम्र बच्चों की धमा चौकड़ी ,खेल, खाना खिलाना सब कुछ बस एक कम उम्र कामवाली बाई का बेटा भोला वहीं बैठा सबको टुकुर टुकुर देख रहा था तभी बच्चों के खुशी से चिल्लाने व ताली बजाने की आवाज आयी जिसे सुन मालती बाहर आई और चिंटु की ओर रुख कर पूछा –
‘ बेटा ! अचानक इस तरह क्यों चिल्ला रहे हो ?’
चिंटु ने उसी तरह चहकते हुए उत्तर दिया –
‘ मम्मी ! आपको मालूम नहीं हम सब बच्चे मिलकर जो नहीं कर पाये वो इस छोटे से भोला ने कर दिखाया ‘
‘ ऐसा क्या कर दिया इस भोला ने ?’
‘ मम्मी ! वो बेकरी के बिस्किट इतने खारे थे कि हम सभी ने टेस्ट करते ही थूक दिया लेकिन इस भोला ने बिना रुके वे सारे बिस्किट खुशी खुशी खा लिए’
Republish this article
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NoDerivatives 4.0 International License.