Khalal Hindi Kahani: संतो के प्रवचन सुनने का उन्हें शौक था। नियमित प्रवचन सुनते। कोई संत नगर
में आता तो रोज़ सुनने जाते। अब तो ऊपर वाले ने उनकी सुन ली थी। टेलीविजन पर रोज़ प्रवचन
आने लगे। वे सुबह से ले कर शम तक अपने समय के खाली हिस्सों को इन्हीं प्रवचनों से भरते।
उनकी इस भक्ति भावना को देखते हुए उन्हें धार्मिक प्रवृत्ति का व्यक्ति समझा जाने लगा था।
एक दिन वे टेलीविजन पर प्रवचन सुन रहे थे। संत कह रहे थे। बुजुर्गों की सेवा
में ही जीवन का सार है। जिसने अपने बुजुर्गों की उपेक्षा की, उसका जीवन नर्क के समान है। वे
प्रवचन में खो चुके थे। संत वाणी को सुन उनकी आॅंखों से अश्रुधारा बह रही थी। तभी खट्-खट्
की आवाज़ से उनका ध्यान भंग हुआ। पीछे के द्वार पर बूढ़े पिता दस्तक दे रहे थे। वे उठे और उनके
पास पहुॅंचे। लगभग चिल्लाते हुए बोले , क्या है ? सभी कुछ तो धर दिया है आपके कमरे में। अब
तो चैन से रहने दो। यह कहते हुए वे पिता को घसीटते हुए उनके कमरे में छोड़ आए। आते वक़्त
उन्होंने पिता के कक्ष के द्वार की सांकल बाहर से जड़ दी। अब प्रवचन सुनने में कोई खलल नहीं
होगा। यह सोचते हुए वे पुनः टेलीविजन के सामने बैठ गए।
Republish this article
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NoDerivatives 4.0 International License.