Punya Karma Hindi Kahani: मांजी के झगड़ने की आवाज़ सुनकर
प्रीत दौड़ी- दौड़ी बाहर आई
‘ क्या हुआ मां जी ?
सास तपाक से बोली ” ये रिक्शावाला बड़ा चालाक है 5 किलोमीटर रिक्शा चलाने के 70 रुपये मांग रहा है, इसका पेट्रोल लगा है क्या ? 40 रुपये से एक पैसा भी फालतू नहीं दूंगी । “
रिक्शावाला वाला भी गुस्से से बोला ,” पेट्रोल नहीं देह तो लगी है यहां से पहाड़ी की ओर लेकर गया हूं , फिर वापस लाया हूं ,15 मिनट वहां भी खड़ा रहा मैं ।
फिर शिकायत भरे लहज़े में बोला मां जी ने पुण्य कमाने की खातिर बंदरों को तो 80 रुपये के केले खिला दिए पर मेरी मेहनत के पूरे पैसे देने को तैयार नहीं । मां- बाप सहित घर में पांच जन हैं जिनको मैंने रोटी खिलानी है । ” मांजी 40 रुपये रिक्शा मे फैंक भीतर चली गई हैं। मैं पुण्य कर्मों को समझने की चेष्टा कर रही हूं ।
Republish this article
This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NoDerivatives 4.0 International License.