डॉ. के क्लीनिक में  बहुत भीड़ थी। अचानक सिस्टर ने देखा एक वृद्ध व्यक्ति कांप भी  रहा है और हाँफ भी रहा है। वह उसे पहले डॉ. के पास ले गई। डॉ. ने उसकी जांच की तो पाया रोगी का का रक्तचाप 300 के आस पास है। डॉ. बहुत  चकित हुआ और उसने उसके साथ आए बेटे से पूछा “ पिछली बार कब आपने इनके रक्तचाप की जांच कराई थी।

“जब  हमारे इलाके में हेल्थ कैंप लगा था तब।“

“ आपको याद है तब कितना रक्तचाप  था । ”

“पता नहीं, उस समय माताजी साथ गई थी “

बाहर बैठी माताजी को बुलाया गया तो उन्हें कुछ याद नहीं था। डॉ॰  ने कहा “इनकी हालत गंभीर है, इन्हें तुरत आई॰सी॰यू॰  ले जाइए। “

“हम विचार करते हैं डॉ॰ साहब।“

 “आप सब तो यहाँ ही है, फिर किससे पूछना है। “

बिना कोई जवाब दिये बेटे ने पिता को वहाँ से जबर्दस्ती उठाया और डॉ॰ के कैबिन से बाहर लाने से पहले उन्हें कह गया ” अब इनकी तो उम्र हो गई है, ये सब तो चलता ही रहेगा। “

“आप गलती कर रहे हैं” डॉ॰  ने समझाने की कोशिश की पर नासमझ कभी समझते हैं क्या? बाहर निकलते ही पिता जी लड़खड़ा कर गिर गए।  

(Visited 1 times, 1 visits today)

Republish our articles for free, online or in print, under a Creative Commons license.