08 मार्च-2020

———————-

            हैलो ,बाजी

           Ab aap mat aana hindi story: आदाब। मैंने आपको इसलिए फोन किया है कि 15 मार्च को आपके लाडले भांजे शादाब की सालगिरह है। आप बच्चों और बहनोई साहब के साथ 

हमारे घर बरेली तशरीफ  ज़रूर लाइएगा ताकि हमारी खुशी दुगुनी हो जाए।

    -” वह तो ठीक है मेरी बहन ,मगर तुम्हारे बहनोई का रेडीमेड गारमेंट का काम नोएडा में बहुत अच्छा चल रहा है ।इन दिनों रेहान की भी सी .बी. एस. ई .के हायर सेकेंडरी के पेपर हैं और वह तैयारी में जुटा हुआ है। इसलिए मैं अभी नहीं आ पा रही हूं। वक्त मिलते ही ज़रूर आऊंगी। मेरी बात का बुरा मत मानना बहन!”

    20 मार्च-2020

————————

     हेलो बाजी कैसी हैं आप?

      ठीक हूं और आप लोग सब ठीक-ठाक है?

      “हां बाजी ,आप की दुआएं हैं। मैं कह रही हूं कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से लागू कर दिया है। मैं चाह रही हूं कि आप कल ट्रेन पकड़कर परिवार सहित हमारे घर आ जाएं, पता नहीं आगे क्या हो?

    -“अरे नहीं बहन, तू क्यों घबरा रही है। यह तो एक दिन का जनता के द्वारा एहतियात के लिए सरकार ने घर में रहने का ऐलान किया है ।एक दिन बाद सब हालत सामान्य हो जाएंगे। तू चिंता मत कर ।इस बहाने बच्चों को यह घर में एक दिन आराम मिल जाएगा। ठीक है। अपना ख्याल रखना ।अल्लाह हाफिज।”

  26 मार्च-2020

———————-

    हैलो बहन रानी,

   जी,बाजी,आदाब।

    आदाब मेरी बहन, रानी अब तो लॉकडाउन 21 दिन का सरकार ने कर दिया है ,और यहां से कुछ लोग घर जा रहे हैं ।इधर तुम्हारे बहनोई की फैक्ट्री भी बंद हो गई है ।महामारी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में फैल रही है ।मैं सोच रही हूं किसी तरह टैक्सी वगैरह करके तुम्हारे पास बच्चों को लेकर आ जाऊं ।कैसा रहेगा? बहुत दिनों से तुम बुला रही थी और तुमसे मुलाकात भी नहीं हुई है।”

    -“वह तो ठीक है बाजी, मगर अब हमारे शहर में बाहर से आने वालों पर पुलिस पाबंदी लगा रही है। बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को शक की नजर से देख रही है ।जांच करवा रही है ।मेरे ख्याल से अब तुम मत आना ,क्योंकि सरकार भी कह रही है ,जो जहां है ,वही रहे ।उसे किसी तरह की असुविधा नहीं होगी ।फैक्ट्री मालिक बिना काम के वेतन देंगे ।राशन ,दवाई और बैंक वगैरा सुविधाएं मिलती रहेंगी और यह लॉकडाउन का मतलब भी यही है ,आदमी घर से बाहर ना निकले। मेरी बात का बुरा मत मानना बाजी।मैं हालात के मद्देनजर यह बात कह रही हूं ।वैसे आप खुद समझदार हो। अच्छा , अल्लाह हाफिज।”

(Visited 1 times, 1 visits today)

Republish our articles for free, online or in print, under a Creative Commons license.